kaljikhal

कल्जीखाल : कल्जीखाल विकासखण्ड के खुगशा ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम किनगोड़ी में सोमवार को कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्कटेंसिंग का पालन करते हुए कृषि एवं उधान विभाग की एक संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सगोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी राणा जी एवं जिला उद्यान अधिकारी श्रीमान नरेंद्र कुमार के द्वारा सरकार के माध्यम से कृषि एवं उद्यान विभाग में संचालित (सामुहिक खेती, मौन पालन, मशरूम उत्पादन, वर्षाजल संग्रहण पौली हाऊस, कुकुट पालन आदि) योजनाओं एवं उसका लाभ कैसे ग्रामीण तक पहुंचे इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में इच्छुक ग्रामीणों से पॉली हाउस और कृषि यंत्रों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। बैठक में युवा जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणी, क्षेत्र के उभरते कृषक विकास भट्ट, जिला ग्राम्य विकास प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पौड़ी के दिनेश खरक्वाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने भाग लिया।