Gram-Panchayat-Dhanau

पौड़ी : जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों ग्राम स्तर पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में रविवार को पौडी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनाऊ में एक बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया।

शिविर का शुभारंभ प्रभागीय वन अधिकारी (गढ़वाल वन प्रभाग) मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया की जनता की सहूलियत के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चला रही, ताकि गांव में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण वहीं पर हो जाए। उन्होंने बताया कि बहुत से गांव रिजर्व फॉरेस्ट से जुड़े है। कभी कभार वन्य जीवों और मानव का संघर्स हो जाता है। उन्होंने बताया वन्य जीवों के हमले का मुख्य कारण गांवो में अनावश्यक झड़िया भी है।multi-purpose-camp-in-Gram-

उन्होंने वन्य जीवों द्वारा मानव एवं पशुओं की क्षति होने पर उसके मुआवजे का परिवाद प्रावधान के नियमों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य, राजस्व, जल संस्थान, लोनिवि, कृषि, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास सहित करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान कमल रावत ने सभी उपस्थित विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर रेंजर अनिल भट्ट, डॉ. रोशन बिष्ट, सहायक कृषि अधिकारी हरेन्द्र सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक दीपचंद शाह, पंकज जुयाल, विजय नेगी, महावीर सिंह पटवाल आदि उपस्थित थे।

जगमोहन डांगी