सतपुली : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 16 से 31 मार्च तक चलने वाले नमामि गंगे, गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मुख्य अतिथि डॉ. वीके अग्रवाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भाबर, मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. आरके द्विवेदी जयहरीखाल ने शिरकत की। संगोष्ठी से पूर्व अतिथियों के द्वारा नमामि गंगे हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर इसका समर्थन किया। वहीं शहीद वाल पर दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। जिसके बाद अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्या वक्ता प्रो. डॉ. आरके द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा की आने वाले समय में जल संकट गहराने वाला है और हमें अभी से इसके लिए तैयारी करनी होगी। हमें जल को बचाने के लिए अपने पारंपरिक जल स्रोतों को बचाना होगा और उन्हें पुनर्जीवित करना होगा। मुख्य अतिथि डॉ. वीके अग्रवाल ने वर्तमान में जल की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और जल के अपव्यय को रोकने की बात कही। जल संचय संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार प्राचार्य महाविद्यालय सतपुली द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश उपाध्याय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार त्यागी, राकेश इष्टवाल, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, डॉ. कपिल सहित कर्मचारीगण और विद्यार्थी मौजूद।