कल्जीखाल : कोरोना महामारी के बीच इन दिनों पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में वायरल फीवर का प्रकोप भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गृहक्षेत्र कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत असवालस्यूँ पट्टी के करीब 2 दर्जन से भी अधिक गांवों में इन दिनों वायरल फीवर, खांसी जुकाम की लहर चल रही है। जानकारी के मुताबिक थैर, मलाऊँ, हाचुई, गोविन्दपुर, बमणगॉव, मिरचौड़ा, रिठोली, दलमोटा, चिलोली, किमोली, गोकुलगाँव, नगर, भेटी एवं मुंडेश्वर क्षेत्र के आसपास के गांवों में बीते कुछ दिनों से ज्यादातर ग्रामीण वायरल फीवर, खांसी तथा जुकाम की चपेट में है। लोग कोरोना महामारी के भय के चलते अस्पताल ने जाने से भी डर रहे हैं। ज्यादातर लोग खांसी, जुकाम व बुखार की दवाइयों के लिए गाड़ी बुक करके पौड़ी, सतपुली जा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत सिंह रावत एवं शुभम रावत आज जिलाधिकारी एवं CMO पौड़ी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वायरल फीवर से प्रभावित गांवों को चिन्हित कर वहां मेडिकल टीम भेजी जाए। साथ ही इन गांवों में कोरोना सैंपलिंग एवं दवाइयों के वितरण की भी व्यवस्था की जाए।
उन्होंने ने बताया कि डीएम एवं सीएमओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि बहुत जल्द इन क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजकर कोरोना सेंपलिंग एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत सिंह रावत एवं शुभम रावत शामिल थे।