Chinwadi Danda Pampig Scheme

कल्जीखाल : पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत 27 करोड़ की लागत से बनी चिनवाड़ी डांडा पेयजल पम्पिंग योजना के सुचारू रूप से न चलने व क्षेत्र के कांसखेत-घण्डियाल-बनेख (पौडी-सतपुली मार्ग) में घटिया डामरीकरण के चलते खस्ताहाल हुई सड़कों को लेकर आक्रोशित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आज घण्डियाल में बीडीसी सदस्य (घण्डियाल) दीपक रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें महत्पूर्ण 27 करोड़ की लगात से निर्मित चिनवाडी डांडा पेयजल पम्पिंग योजना पर चर्चा हुई। 27 करोड़ खर्च होने के बाद भी इस योजना का क्षेत्रीय जनता को कोई लाभ नही मिल पा रहा है। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हो रहे घटिया विकास कार्यो पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्णय लिया कि इस संबंध में आगामी 23 दिसंबर (बुधवार) को एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। इसके अलावा पौडी-सतपुली-कांसखेत-घण्डियाल मोटर मार्ग पर सड़क के घटिया डामरीकरण कार्य को लेकर एवं पुरानी पेयजल योजनाओ का सुंचारु रूप से नियमित आपूर्ति न होने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई। क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने कई बार सम्बंधित अधिकारियों को चिनवाड़ी डांडा पम्पिंग योजना का जनता को लाभ नही मिल रहा है। साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की अन्य समस्यायें भी बैठक में रखी। बैठक में ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पौडी अरविंद नैथानी, ग्राम प्रधान पूजा देवी घण्डियाल, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह, पूर्व प्रधान देवल नरेन्द्र रावत, पूर्व डाकपाल धीरेन्द्र सिंह रावत, समाजिक कार्यकर्ता जसबीर रावत, सामाजिक कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साकनी बडी टोनी राजकुमार, विवेक रावत, ग्राम उपप्रधान सजंय रावत, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष राकेश रावत सहित कई लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन बीडीसी सदस्य (घण्डियाल) दीपक रावत ने किया।

जगमोहन डांगी