Padam Singh Gusain won two gold and one bronze medal in state level athletics competition

श्रीनगर गढ़वाल: देवभूमि मास्टस एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा देहरादून के परेड़ ग्राउंड में आयोजित 5वीं राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के पदम सिंह गुसांई ने लगातार पांचवीं बार 400 और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। पदम सिंह यह पदक 45 आयु से अधिक प्रतिस्पर्धा मे अपने नाम किये।

इसके साथ ही पदम सिंह ने 100 मी. दौड़ में भी ब्रांज मेडल जीतकर कुल तीन पदक अपने नाम किये। कीर्तिनगर ब्लॉक के मठूडगांव के मूल निवासी पदम सिंह सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं. पदम सिंह ने लगातार पांचवीं बार स्पर्धा में गोल्ड़ मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। पदम सिंह का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य 2023 में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करना है।