देहरादून : उत्तराखंड से आज फिर एक और सड़क दुर्घटना के खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि धनोल्टी-मसूरी सड़क मार्ग पर पर एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को धनोल्टी-मसूरी मोटर मार्ग पर तंबूधार के पास धनोल्टी से मसूरी आ रही आई-20 कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में कुल 4 लोग सवार थे। जिनमे से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 सेवा से सेंट मैरीस हॉस्पिटल भर्ती कराया है।
सूचना के मुताबिक कार सवार चारों युवक दिल्ली के रहने वाले थे और शनिवार सुबह धनोल्टी से मसूरी की ओर आ रहे थे कि तभी अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। .
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड का अद्भुत गिंदी मेला जहां खेल में सात खून भी माफ, 20 किलो की गेंद से खेला जाता है