सतपुली: पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 6 जिला पंचायत सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। गुरुवार को सतपुली में आयोजित बैठक में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी याकुब सिद्धिकी ने क्षेत्र की 6 जिला पंचायत सदस्य सीटों के लिए प्रत्याशियों के घोषित किये। जबकि मैठाणी सामान्य सीट से फिलहाल कोई प्रत्याशी तय नहीं हो सका है। जिला पंचायत सदस्य की 6 सीटों के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची निम्न है।
पोखड़ा ब्लॉक
पोखड़ा जिला पंचायत सीट से हेमवती देवी
गडरी जिला पंचायत सीट से सीमा देवी
एकेश्वर ब्लॉक
कोटा जिला पंचायत सीट से संतोषी चौहान
चैधार जिला पंचायत सीट से माया गुंसाई
बीरोंखाल ब्लॉक
लाछी जिला पंचायत सीट से शांति देवी
बाड़ा डांडा जिला पंचायत सीट से अनीता देवी
इस अवसर पर बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, कीरत सिंह, सुर्जन सिंह, हरि सिंह, कल्याण सिंह, लाल सिंह, किरन रौतेला, होशियार सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
पौड़ी गढ़वाल: भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की सूची जारी की
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दो से अधिक बच्चों वाले भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव