nss-camp-nimkaroli

ऋषिकेश : राजकीय इंटर कॉलेज खदरी के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद बिपिन पन्त और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य सीबी धनगर और प्रधनाचार्य महताब सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी द्वारा शिविर की आख्या प्रस्तुत की गयी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्वयंसेवियों से कहा कि इस शिविर के माध्यम से सीखी बातों को जीवन में अपनाएं और समाज को जागरूक करने का काम करें।nss-camp-nimkaroli

रंगारंग कार्यक्रम में कुमारी सोनी द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति व सुजाता, अम्बिका, प्रियंका, शिवानी ने ग्रुप डांस में अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पंकज पुंडीर व भावना कश्यप को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। प्रधानाचार्य महताब सिंह ने स्वयंसेवियों के शिविर के माध्यम से किये गए कार्य और अनुशासन की प्रशंसा की। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी द्वारा शिविर में सहयोग देने के लिये पार्षद बिपिन पन्त और नीमकरोली मन्दिर समिति व नीमकरोली विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:

जीआईसी खदरी द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप में पहुंचे एम्स के डॉक्टर