Para motor and re-paraglide

सतपुली : जिलाधिकारी धीरज गबर्याल के नेत्तृव में नयार घाटी सतपुली-बांघाट में टेस्ट फलाइंग की गई|  नयारघाटी में साहसिक टूरिज्म खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज पुनः पैरागालाइड टेस्टिंग की गई| जिसमे सतपुली से बांघाट तक पैरागालाइडरों द्वारा फलाइंग की गई| नयारघाटी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिए जाने के लिए पैरामोटर और पैरागालाइड की सेवाओं के लिए तैयार किया जा रहा है| जिससे नयारघाटी को देश ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके| जिसके लिए जिलाधिकारी धीरज गबर्याल के नेत्तृव में टूरिज्म सहासिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज पुनः पैरा मोटर और पुनः पैरागालाइड टेस्टिंग की गई तथा फ़्टेलाइंग के लिए टेक ऑफ़ और लैंडिंग के लिए जगह को सुधारा गया तथा जगह की जाचं की गई|

जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी बताया पैरा मोटर और पैर  पैरागालाइड की सेवा तैयार की जा रही है साथ ही टेक ऑफ़ और लैंडिंग को ठीक करवाया जा रहा है और टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधिकारी के  नेत्तृव में इसका प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा|

विनय सिंह पेरामोटर ग्लाइडर एक्स्पर्ट ने कहा कि नयारघाटी में पैरा मोटर और पैरागालाइड के लिए बहुत अच्छी जगह है जिससे टूरिज्म बद सके और सथानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सके| साथ ही उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेत्तृव में पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम दिए जाने को लेकर सकारात्मक बताया|

पैरामोटर और पैरागालाइड टीम में विनय सिंह पैरामोटर ग्लाइडर एक्स्पर्ट के साथ मयंक घिल्डियाल,अजय कण्डारी, मनीष जोशी आदि मौजद रहे|

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’