गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज एक बड़ा हादसा से बच गया। यहाँ थराली के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के भवन का बरामदा अचानक ही भरभरा कर टूट गया। गनीमत यह रही कि कुछ ही देर पहले स्कूल में छुट्टी हो गई थी। सभी छात्र अध्यापक स्कूल से चले गए थे अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार थराली विकासखंड मुख्यालय के अटल आदर्श इंटर कॉलेज में रोजाना की तरह मंगलवार को भी प्रातः प्रार्थना, शैक्षिक कार्य होने के बाद स्कूल में छुट्टी हो गई थी। सभी छात्र और शिक्षक स्कूल से चले गए। इसके बाद दोपहर में अचानक स्कूल के मुख्य भवन के बरामदे वाला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फरस्वाण ने बताया कि घटना स्कूल बंद होने के बाद हुई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर को फिलहाल बंद कर दिया गया है। विद्यालय भवन समेत परिसर का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने तक छात्र छात्राओं के पठन पाठन की व्यवस्था अन्य जगह की जाएगी।


