सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट (नंदानगर), चमोली में रविवार रात को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रोहित चौहान के साथ मरीज के तीमारदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल चिकित्सक द्वारा जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कराये जाने के बाद भी आरोपियों की गिरप्तारी अभी तक नहीं की गई है। जिससे आक्रोशित प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ चमोली के चिकित्सकों ने आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ चमोली के चिकित्सकों की ओर से जिला अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि रविवार रात को 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट (नंदा नगर) चमोली में मरीज के साथ नशे की हालत में आये 6 तीमारदारों द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर रोहित चौहान पर जानलेवा हमला किया गया। उक्त घटना से मानसिक क्षुब्ध हो कर के डा रोहित द्वारा संविदा सेवा से त्यागपत्र का अनुरोध किया गया है। एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद भी आरोपियों की गिरप्तारी अभी तक नहीं की गई है जबकि उच्चतम न्यायालय और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को गंभीर अपराध घोषित किया गया है।

पत्र में चिकित्सकों ने कहा कि घटना को लेकर उनमें रोष और भय का वातावरण बना है। यदि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जिले के सभी अस्पतालों में मंगलवार को ओपीडी और 48 घंटे तक कार्रवाई न होने पर बुधवार को इमरजेंसी सहित सभी सेवाएं बंद कर दी जाएगी। यह मांग संघ के अध्यक्ष डॉ. एमएस खाती, महासचिव डॉ. बीपी पुरोहित, मुख्य संरक्षक डॉ. राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. हरीश थपलियाल, डॉ. पवन पाल, डॉ. नितिन मलिक, डॉ. सृष्टि, डॉ. स्रुति आर्य, डॉ. नवीन डिमरी, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. आसिफ अलवी, डॉ. आशीष गुसाईं, डॉ. फरहान अंसाब, डॉ. रोहित शर्मा ने की है।

attendants attacked the doctor in CHC Ghat Chamoli