मनीष खुगशाल
सतपुली : राजस्व विभाग ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांवो के मध्य में पटवारी चौकियों का निर्माण किया। जिससे की सभी ग्रामीण आसानी से पटवारी चौकी में पहुँचकर अपनी समस्याओं को उपराजस्व निरीक्षक को दे सकें और उपराजस्व निरीक्षक जल्द से जल्द फील्ड में पहुँचकर यथास्थिति को देखकर समस्या की वास्तविक जाँच कर सकें।
पौड़ी तहसील के अन्तर्गत विकासखंड कल्जीखाल की असवालस्यू पट्टी में राजस्व विभाग की सारी व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ते दिखी। यहाँ पर पटवारी चौकी भेटी और सरासू में ताले दिखे और दोनों पटवारी साहब मुंडनेश्वर कानून गो चौकी ही अपनी ड्यूटी देते दिखे।
पहाड़ो में यातायात साधन ब्रांच रोड पर कम होने के कारण ग्रामीणों को दस से पच्चीस किलोमीटर तक पैदल चलकर मुण्डनेश्वर पहुँचना पड़ता है और अगर पटवारी साहब न मिले तो फिर दूसरे दिन चक्कर लगाना पड़ता है।
सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप कुमार का कहना है कि हमारे क्षेत्र के कई गाँव से मुण्डनेश्वर पच्चीस किलोमीटर है वहाँ जाने के लिए यदि ज्यादा लोग है तो हमें गाड़ी बुकिंग करनी पड़ती है और यदि काम अकेले का हो तो पैदल ही जाना पड़ता है और अगर पटवारी साहब न मिले या कोई कागज छूट गया तो हमें दूसरे दिन जाना पड़ता है। अगर हमारी पटवारी चौकी पर पटवारी जी बैठते है तो हमें अपने कार्यो को करवाने में आसानी होगी।
उपजिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा ने कहा कि पटवारियों को तुरन्त उनकी चौकी पर बैठाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान न होना पडे और उनकी समस्या का समाधान हो सके।