dr.-shiv-kumar-baranwal

पौड़ी गढ़वाल: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से इस समय देश में आपदा की स्थिति है। ऐसे में कई सामाजिक संगठनों एवं दानवीर लोग आगे आकर कोरोना पीड़ितों एवं जरुरतमंदों के सहायतार्थ स्वेछिक रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष/ मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं। वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वारियर्स के रूप में दिन रात अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ अपने वेतन में से जरुरतमंदों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में दान भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक कोरोना वारियर्स हैं। पौड़ी अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल। जो दिन रात कोरोना बचाव में सेवायें दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने अपनी वेतन से 25,000 रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजकर अन्य अधिकारियों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।