रेड क्रॉस सोसाइटी

शहर के डीएवी इंटर कॉलेज के पास रेड क्रॉस सोसाइटी की पौड़ी शाखा द्वारा एक निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई तथा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ विवेक नेगी द्वारा रिबन काटकर किया गया।

इस मौके पर समिति के सचिव केसर सिंह असवाल, रक्तदान प्रभारी मदनमोहन नौटियाल, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, रघुराज चौहान आदि की मौजूदगी रही। शिविर में डा. विवेक गुसांई द्वारा कई मरीजों को निशुल्क परामर्श चिकित्सा दी गई।

तो वहीं इस दौरान कई जरूरतमंद लोगों को सोसायटी की ओर से निशुल्क कंबल, मास्क तथा हाइजीन किट आदि वितरित किए गए इस दौरान वीरेंद्र जदली, सौरभ पटवाल, फार्मेसिस्ट धीरेंद्र सिंह, अनूप सकलानी, सुबोध नेगी, भवान सिंह नेगी आदि द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया।