Pauri bus stand will be inaugurated on 5th September

पौड़ी : पौड़ी वासियों को बहुप्रतीक्षित बस अड्डे की सौगात मिलने वाली है। लंबे समय से निर्माणाधीन पौड़ी बस अड्डे का लोकार्पण अब जल्दी ही होगा। बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पालिकाध्यक्ष की ओर से नए बस अड्डे के लोकार्पण के लिए निश्चित तिथि भी तय कर दी गई है। यदि काम तय समय पर हुआ तो करीब डेढ़ माह में इसका लोकार्पण भी हो जाएगा।

पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने आज नगर पालिका कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि निर्माणाधीन बस अड्डा कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है। बस अड्डे के दूसरी मंजिल को गार्डर पुल का कार्य शुरू कर दिया है। 80 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई। पांच सितंबर को इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं की जानकारी दी।

बेनाम ने बताया कि शहर में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली व बस अड्डे पर जयानंद भारती की प्रतिमा स्थापति की जाएगी। इसके अलावा स्लाटर हाउस व रामलीला मैदान में राम मंदिर का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया गया। जल्द इन योजनाओं को शहर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।