पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को जिला/नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ युवाओं को रोजगार दो वर्ना गद्दी छोड़ दो नारे के साथ पौड़ी जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, कार्यकारी नगर अध्यक्ष अनूप कण्डारी, सेवादल नगर अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, जिलाध्यक्ष NSUI गौरव सागर, छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, छात्रसंघ कोसाध्यक्ष सचिन रावत, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित सुन्द्रियाल, अवतार सिंह, दिलीप कुमार, राहत हुसैन, नंदकिशोर, मनोज सिंह, भगवान सिंह टम्टा, ओम प्रकाश, पृथ्वी सिंह, अजय राणा, जगमोहन रावत, विनोद नेगी, हुकुम सिंह कठैत, हीरा लाल, शिवम भंडारी, अंकित सुन्द्रियाल, भास्कर बहुगुणा, केदार सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आज कल्जिखाल ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल की अध्यक्षता में कल्जीखाल मे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति बेरोजगारी के लिए धरना प्रदर्शन रखा गया. जिसमें अजय पट्वाल,विमल कुमार, दीपक असवाल, संतोष बिप्ट, बलवंत सिंह, महिपाल सिंह आदि शामिल रहे।