Pauri district drug eradication in-charge, teacher Akhilesh Chamola gets

श्रीनगर गढ़वाल : प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। यदि आप निरंतर अपनी मुहिम में लगे हुये हैं, तो कही न कहीं से उसका पारितोषिक अवश्य मिलता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण राइका सुमाडी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत तथा नशा उन्मूलन प्रभारी शिक्षा विभाग जनपद पौड़ी गढवाल में अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले, विभिन्न राष्ट्रीय सम्मानोपाधियो से सम्मानित तथा महामहिम राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला हैं। लॉकडाउन की अवधि में अपने अध्यापन कार्य के साथ ही भावी पीढ़ी तथा युवाओं के मार्ग दर्शन के लिए प्रेरणा दायनी साहित्य का सृजन करके युवाओं को कभी नशा न करने की प्रेरणा तथा उनमें भारतीय संस्कृति के बीज रोपित करने कार्य कर रहे हैं। सोशल मीडिया में इनके कार्यों को देखकर मैत्री संस्था की संस्थापक तथा अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जोशी ने चमोला को मैत्री सम्मान से अंलकृत करते हुये कहा कि यह बडे हर्ष और प्रसन्नता का विषय है कि अपने अध्यापन कार्य के साथ ही भावी युवा पीढ़ी के सन्दर्भ में इस तरह का चिंतन करना सम्पूर्ण उत्तराखंड के गौरव में श्री वृद्धि करता है। संस्था चमोला जी को सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है। युवाओं में भारतीय संस्कृति के बीज रोपित करने का कार्य विशिष्टता को दर्शाता है। विदित है कि श्री चमोला कई वर्षों से छात्रों में नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाने के साथ ही संकल्प पत्र भी भरवाते हैं। इनके कार्यों की विशिष्टता को देखते हुए शिक्षा विभाग जनपद पौड़ी गढवाल ने इन्हें नशा उन्मूलन प्रभारी का भी दायित्व दिया है।