वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्र/छात्राओं को अपनी शिकायतों/आपराधिक घटनाओं एवं सुझावों हेतु स्कूल/ कॉलेजों में बने “ड्रॉप बाक्स” के सम्बन्ध में जानकारी एवं जागरूक कर छात्र छात्राओं द्वारा बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में “अच्छे लेखन व मन की बात” “ड्रॉप बाक्स” में डालकर प्रेरित किये जाने एवं जिन स्कूल/कॉलेजो में “ड्रॉप बाक्स”नही लगे हैं उनमें “ड्रॉप बाक्स” लगाने हेतु 05 दिवसीय अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सम्बन्ध में निम्न कार्रवाई गयी.
अभियान से पूर्व जनपद के थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेजों में 84 “ड्रॉप बाक्स” लगाये गये थे। अभियान के दौरान 45 “ड्रॉप बाक्स” और लगाये गये। जनपद पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेजों में अब तक कुल 129 “ड्रॉप बाक्स” लगाये जा चुके हैं।
समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले समस्त शिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्र/छात्राओं को उनके साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की शिकायतों को उपलब्ध कराये जाने हेतु स्कूलों में लगे “ड्रॉप बाक्स” के माध्यम से भी देने हेतु प्रेरित किया गया।
“ड्रॉप बाक्स” के माध्यम उपलब्ध कराये गये “मन की बात” लेख देने वाले छात्र-छात्राओं को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुरुष्कृत किया जायेगा।
अपीलः
- स्कूल/कॉलेजों के प्रधानाचार्यों/अध्यापकों से अनुरोध है कि स्कूल/कॉलेजों में बच्चों के प्रति होने वाले किसी भी प्रकार के अपराधों के सम्बन्ध में “ड्रॉप बॉक्स” लगवायें।* जिससे छात्र-छात्रायें अपने साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की शिकायतें “ड्रॉप बाक्स”* के माध्यम से जनपद पुलिस को दे सकें।
- “ड्रॉप बाक्स” के माध्यम से स्कूल एवं कॉलेजों के आस-पास होने वाली आपराधिक गतिविधियों (नशे का व्यापार, नशे का सेवन आदि) की शिकायतों को भी जनपद *पुलिस को दे सकते हैं।
- बच्चों के परिजन अपने बच्चों से स्कूल की दैनिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य लें कि उनके साथ कोई आपराधिक घटना घटित तो नहीं हो रही।