mishan-hausala

सतपुली : एसएसपी पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा पौड़ी जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय से चलायी जा रही मिशन हौसला मुहिम के तहत निर्देशित किया गया है कि कोरोना काल मे सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद करें। इसके तहत आज थाना सतपुली के चौकी दुधारखाल क्षेत्र के गांवो में रह रहे ऐसे बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमद लोगो को थाना पुलिस टीम द्वारा राशन की 17 किट वितिरत की गई। साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क भी बांटे गये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मिशन हौसला मुहिम से लोगो को जुड़ना चाहिये। जिससे कोरोना काल मे समाज के ऐसे असहाय व जरुरतमंद लोगो की मदद हो सके। पुलिस टीम में हेड कां. सुशील, कां. मदन, देशराज, प्रकाश हर्षवर्धन और कुलदीप शामिल रहे।