जनपद गढ़वाल में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादन हेतु जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आज तहसील पौड़ी के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पोलिंग बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी से मतदाता एवं ग्रामीणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर पहुँच कर, मतदान के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी को अपने घर देख कर ग्रामीण होमगार्ड जवान प्रसंचित हुए।
जिलाधिकारी ने दताखेत, लसेरा का निरीक्षण कर डाडा नागराजा होते हुए कासखेत, नेथाणा एवं घंडियाल आद पोलिंग बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ पर सुविधाओ का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित कार्मिक को पोलिंग बूथ को मानक के अनुरूप सुविधा जनक एवं सुगम बनाने के अवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, ग्राम प्रधान लसेरा सते सिंह, प्रधानाध्यापिका अनिता थपलियाल, राजस्व निरीक्षक पूर्ण सिंह धनाई, बीएलओ नरेंद्र सिह रावत, शैलेंद्र नयाल, केशव चंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।