Uttarakhand General OBC Employees Association

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को पौड़ी के रामलीला मैदान में पदोन्नति में आरक्षण और एससीएसटी एक्ट के विरोध में गढ़क्रांति सम्मेलन आयोजित किया गया। गढ़क्रांति सम्मेलन में पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा व्यापार संघ सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। सम्मलेन में उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इप्लाइज एसोशिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि आरक्षण सामान्य वर्ग के अधिकारों का हनन है। प्रमोशन में आरक्षण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो आरक्षण मुक्त भारत की बात करेगा वहीं देश में राज करेगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी में आरक्षण के खिलाफ उठी चिंगारी आग का रूप लेगी। यदि जल्द पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने आंदोलन को और धारदार बनाने के लिए जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही। रविवार को मंडल के विभिन्न जनपदों से आए सरकारी कर्मचारी पौड़ी बस स्टेशन के समीप एकत्रित हुए। जहाँ से सभी लोग रैली नकालते हुए रामलीला मैदान पहुंचे।

इस मौके पर प्रांतीय मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, एलपी रतूड़ी, आशुतोष, गोविंद, जिलाध्यक्ष सोबन सिंह रावत, मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, जिला संरक्षक नरेंद्र रावत, रेवती नंदन डंगवाल, दीपक बिष्ट, जयदीप रावत, प्रेमचंद्र ध्यानी, जसपाल रावत, दीपक नेगी, कुलदीप रावत, विनोद आदि उपस्थित थे।