पौड़ी: पौड़ी जिले के अंतर्गत कफोलस्यूं पट्टी के थापली गांव में एक युवक की पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ गांव घूमने आया था। घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार से आठ दोस्त कफोलस्यूं पट्टी स्थित अपने दोस्त के घर थापली गांव आए थे। वे घर के कुछ दूरी पर टहलने निकले थे कि इसीबीच उनमे से एक युवक अंकित भदोला का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। उसके साथियों ने ग्रामीणों की मदद से उसे खाई से बाहर निकाला। और बुरी तरह घायल हो चुके अंकित को उपचार के लिए जिला अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाईं ने बताया कि कोटद्वार के पदमपुर सुखरौ निवासी 28 वर्षीय अंकित भदोला की पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोटद्वार निवासी अंकित गुडगांव की एक एमएनसी में नौकरी करता था और लॉकडाउन के चलते इन दिनों कोटद्वार से ही (वर्क फ्रॉम होम) काम कर रहा था। वह शनिवार को अपने दौस्त के गाँव घूमने आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।