pauri-chedchhad

पौड़ी गढ़वाल:  रविवार को पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत पातल गांव में ग्रामीणों की सजगता के चलते एक मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार होते होते बच गई। पौड़ी के निकट पातल गांव में फेरी लगाने वाले युवकों ने एक 11 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे तभी लडकी के शोर मचाने पर दूर से ग्रामीणों की नजर पड़ गई। जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे छेड़छाड़ कर रहे अन्य युवक तो भाग खड़े हुए लेकिन एक युवक ग्रामीणों की पकड़ में आ गया। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। ज्ञात हो कि हाल ही में उत्तरकाशी जिले में कुछ बाहरी मजदूरो द्वारा एक मासूम बच्ची के अपहरण के बाद का गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी थी।

रविवार को पौड़ी से सटे पातल गांव के निकट एक बालिका से छेड़छाड़ की घटना ने उग्र रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ फेरीवाले युवक गांव की ओर आ रहे थे। इस बीच रास्ते में एक 11 वर्षीय लड़की को रोककर उन्होंने गांव का रास्ता पूछा। इसके बाद वे लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच दूर से कुछ ग्रामीणों की नजर इन फेरीवालों की हरकतों पर पड़ गई। ग्रामीणों के शोर करने पर फेरीवाले नाबालिग छात्रा को छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में गांव वालों के हाथ एक फेरीवाला लग गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसे जूतों की माला पहनाकर पटवारी चैकी पैडुल लाया गया। पकड़ा गया युवक मुजफ्फरनगर निवासी बताया जा रहा है। पटवारी चौकी में भी ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की। बाद में लड़़की के पिता की ओर से किसी प्रकार की तहरीर न देने पर राजस्व पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

सोमवार को ग्रामीण महिलाएं पौड़ी पहुंची व उन्होंने क्षेत्र में बाहरी लोगों के घूमने पर प्रतिबंध लगवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के इस प्रकार घूमने से गांवों में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। चोरी चकारी के साथ ही अब महिलाओं की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह पैदा हो गया है। अधिकांश गांवों में गिनती के परिवार रह रहे हैं। ऐसे में फेरी आदि का काम करने वाले युवकों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

12 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या की घटना से शर्मसार हुई देवभूमि उत्तरकाशी