देहरादून : उत्तराखण्ड के पौडी जनपद निवासी श्रीमती ममता रावत हॉट मोंडे (Haut Monde) मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड-2020 प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। मुख्यमंत्री ने श्रीमती ममता रावत को दी शुभकामनाए। गुरूवार को हॉट मॉन्ड (Haut Monde) मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2020 के लिये चयनित श्रीमती ममता रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी इस सफलता को राज्य महिलाओं के लिये प्रेरणादायी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि की महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के नये प्रतिमान स्थापित कर रही है। यह हमारे लिये गर्व की बात है।