Pauri police arrested 26 drunkards

पौड़ी: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पौड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। बीते रविवार को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ ऑपरेशन के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर कोटद्वार में 10, श्रीनगर व लक्ष्मणझूला-में 06- 06 व महिला थाना श्रीनगर ने 04 लोगों गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनका चालान भी किया गया। एसएसपी ने बताया कि सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों व पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।