gb-pant-engineering-college-former-registrar-Sandeep-Kumar-arrested

पौड़ी : गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौडी, पौडी गढवाल के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार को पौड़ी कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। संदीप कुमार पर कालेज में वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही कालेज में नियुक्तियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पत्रावलियों को कालेज से गायब करने का आरोप लगा था। शिकायतों के बाद हुई जांच में संदीप कुमार कई मामलों में दोषी पाये गए थे। इसी आधार पर पहले शासन ने संदीप कुमार को पद से निलंबित किया व बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

पौड़ी जनपद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान घुडदौडी, पौडी गढवाल के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डाक्टर संजीव नैथानी ने कोतवाली पौडी पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि संदीप कुमार ने वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति/ साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिये थे। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली पौडी में आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिस सम्बन्ध में शासन स्तर से उच्चस्तरीय एसआईटी जाँच के आदेश पारित किये गये थे।

इसीक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एसआईटी गठित की गयी। एसआईटी द्धारा निरन्तर संस्थान के विभिन्न दस्तावेजो की जाँच एवं संस्थान के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों के बयान अंकित किये गये। एसआईटी द्धारा आरोपी संदीप कुमार के विरुद्ध शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति/ साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के प्रमाण उपलब्ध होने के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त सन्दीप को आज देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संदीप कुमार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीमः

  • प्रभारी निरीक्षक विनोद सिह गुसाँई
  • व0 उ0 नि0 महेश रावत
  • का0 190 गोपाल सिह
  • का0 216 अनिल बिजल्वाण