accused-of-cheating

सतपुली :  विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने म्यंमार बॉर्डर से लगे जिला कोलसिब मिजोरम से गिरफ्तार किया है। थाना सतपुली से मिली जानकारी के मुताबिक देव चन्द पुत्र स्व. फतेराम, ग्राम कोला दरिया, पो. बैजरो, पट्टी सांवली, द्वारा थाना थलीसैण में एक शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमे देव चन्द ने खुद के साथ एक व्यक्ति फलेक्स मिलर द्वारा फेसबुक में दोस्ती कर लन्दन (U.K) की एक फार्मा कम्पनी में नौकरी लगाने की बात बतायी। जिसके बाद उस व्यक्ति द्वारा वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर पैसा मांगना शुरु किया गया और पासपोर्ट तथा अन्य नौकरी से सम्बन्धित जरुरी कागजात बनाने के लिये 20,55,000/- (बीस लाख पचपन हजार रुपये) की धोखाधड़ी की गयी। जिस पर थाना थलीसैण पर मु.अ.सं.- 09/2019 धारा 420 भादवि. पंजीकृत किया गया था। एसएसपी पौड़ी कु. पी. रेणुका देवी द्वारा धोखाधडी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के अनावरण करने के लिये थानाध्यक्ष सतपुली सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम द्वारा 23 मार्च को मुकदमे में संलिप्त अभियुक्त आर लाल स्वामलियाना को जिला कोलासिब मिजोरम से गिरफ्तार किया गया। जंहा से पुलिस टीम द्वारा आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पौड़ी कोर्ट में पेश किया  गया। न्यायालय द्वारा सुनवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर खँडयूसेंण जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतू 2500/- रुपये का ईनाम दिया है।

यह भी पढ़ें:

पहन-पहन तू कुछ भी पहन… शिक्षिका उषा रावत की देश की बेटियों को समर्पित खूबसूरत पंक्तियाँ