Pauri police handed over two missing girls to their families

पौड़ी: जनपद पौड़ी पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सूचना पर कल्जीखाल ब्लॉक के राजस्व क्षेत्र कपोलस्यूं (पीपलपानी) क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। घटना बीते शुक्रवार की है।

एसएसपी कार्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि तहसील पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल के राजस्व क्षेत्र कपोलस्यूं के ग्राम दोलिंडा निवासी कुमारी बबीता (15 वर्ष) पुत्री रेवत सिंह व कुमारी रिंकी (11 वर्ष) पुत्री बलवीर सिंह रावत घर से स्कूल (इंटर कॉलेज डांगीधार) के लिए निकली थीं, लेकिन स्कूल से घर वापस नही आयी।

बालिकाओं के देर शाम तक भी घर वापस नही लौटने पर परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद  इस दोनों बालिकाओं के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को मिली सूचना के बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी ने उक्त प्रकरण में दोनों नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने पतारसी कर दोनों नाबालिगों को श्रीनगर से बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों बालिकाएं अपने स्कूल से घर आते समय सीधे श्रीनगर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान दोनों बालिकाओं द्वारा बताया गया कि वे स्कूल से छुट्टी के पश्चात वाहनों में लिफ्ट लेकर श्रीनगर पहुँची। दोनों घूमने के लिहाज से श्रीनगर गयी थी। पुलिस ने इस मामले में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप होने से इनकार किया है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर लिया है।