uttarakhand-state-sports

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में आठवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बेसिक) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिगड्डी दुगड्डा की कुमारी सपना ने प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तथा 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर व्यक्तिगत स्पर्धा में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।

18 से 21 सितंबर तक देहरादून में आयोजित चार दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पौड़ी जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। सब जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल तुणीखाल (जयहरीखाल) की दीया ने गोला फेंक मे और राजकीय जूनियर हाईस्कूल बेला की स्नेहलता ने चक्का फेंक में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा प्राथमिक बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिगड्डी की एक अन्य छात्रा सुनीता ने लम्बी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि प्राथमिक वर्ग खो-खो में पौड़ी की टीम ने गोल्ड मैडल जीता।

uttarakhand-state-sports

छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा पौड़ी कुंवर सिंह रावत, खेल समन्वयक पौड़ी कमल किशोर उप्रेती, सह समन्वयक प्रदीप रावत, सह समन्वयक ललित बिष्ट, दीवान रावत, अरूण कुकरेती, मातबर चौहान, महेश गिरि, जीतेन्द्र राय, विपिन रांगड, मनोज राणा, नवीन भट्ट, भगत भण्डारी, कुंवर राणा, मुकेश काला, दीपक नेगी, भूपेंद्र सिंह रावत, विक्रम राणा, राजेन्द्र पाल, संजय पाल, प्रकाश चौधरी, संतोष राय आदि ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए विजेताओं को बधाई दी।