pauri-ssp-p-renuka-devi

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कु. पी. रेणुका देवी द्वारा गुरुवार को थाना तिराहा पौड़ी पर डूयूटी में तैनात होमगार्ड 1308 लखन कुमार नि0 ग्राम-आर्यनगर खोलचोरी, सबदरखाल, पौड़ी को उत्कृष्ट टर्नआउट के लिए उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुष्कार देकर पुरुष्कृत किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल द्वारा जनपद के ड्यूटी में तैनात सभी जवानों को अच्छा टर्नआउट रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

जगमोहन डांगी