National Inspire Award 2021-22

National Inspire Award: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 10वीं इंस्पायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के 8वीं कक्षा के छात्र किशन को इंस्पायर अवार्ड 2021-22 से पुरस्कृत किया गया है। 9 व 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश भर के कुल 60 बाल विज्ञानियों का चयन किया गया। 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया।

इस साल उत्तराखंड से देहरादून से अंकुश, अल्मोड़ा से प्रियांशु पंत, चंपावत से जतिन जोशी, नैनीताल से नीरू थापा, पौड़ी गढ़वाल से किशन, अमन सेमल्टी, शिवम रावत, उत्तरकाशी से उज्ज्वल पेनुली, प्रशांत, तरुण कोठारी तथा अर्शदीप कौर सहित कुल 11 छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया था। जिनमे से 3 बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार अर्जित किया है। जिनमे से एक पौड़ी गढ़वाल के जनता इंटर कॉलेज ढामकेश्वर में आठवीं का छात्र किशन है। जिसके द्वारा शिक्षक आशीष रावत के मार्गदर्शन में निर्मित “नवाचार वाइट एंड ग्रास कटर” को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष शोध विचारों में पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की दसवीं की छात्रा अर्शदीप कौर द्वारा विकसित प्रोटोटाइप “इंप्रूव्ड ग्रेन स्टोरेज बिन”, सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा में 12वीं के छात्र तरुण कोठारी द्वारा शिक्षक दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में बनाए गए “ग्रास कटर डिवाइस’ को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष शोध विचारों में पुरस्कृत किया गया है।

पब्लिक इंटर कॉलेज ढामकेश्वर के 8वीं कक्षा के छात्र किशन द्वारा इंस्पायर अवार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष्कृत होकर लोटने पर वि द्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवम् सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार तड़ियाल ने कहा कि छात्र किशन की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि किशन ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीँ किशन के मार्गदर्शक शिक्षक आशीष रावत ने बताया कि किशन ने गेंहू तथा घास काटने की संयुक्त रूप से मशीन बनाई है। जिससे किसानों का समय तथा धन की बचत की जा सके।

किशन के राष्ट्रीय स्तर पर इस शानदार प्रदर्शन के लिए इंस्पायर अवार्ड जिला समन्वयक देवेंद्र रावत, ब्लॉक समन्वयक केवी सकलानी, विद्यालय के प्रधाचार्य  डा विनोद तड़ियाल सहित समस्त विद्यालय परिवार, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, राइका नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी आदि ने किशन एव उसके मार्ग दर्शक शिक्षक आशीष रावत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। देवभूमि संवाद की ओर से किशन एव विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

क्या है इंस्पायर अवार्ड मानक योजना

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड मानक योजना देश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है। इसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को IIT व NTA जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करता है।

चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी

इंस्पायर अवार्ड पाने वाले छात्र छात्राओं को विदेश (जापान) भ्रमण का मौका भी मिलता है। वहां छात्र ज्ञान विज्ञान के आदान-प्रदान के लिए चर्चा करते हैं और अपने अनुभवों को साझा करते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को लेकर औद्योगिक घरानों से भी संवाद किया जाता है। यदि कोई औद्योगिक संस्थान किसी मॉडल को बाजार की मांग की अनुसार उपयोगी पाता है, तो उसका कमर्शियल उत्पादन भी शुरू किया जा सकता है ।ऐसे में मॉडल बनाने वाले को उत्पादन पर रियल्टी भी मिलती है।