पौड़ी : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हालाँकि इस वर्ष सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं की. बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें। रिजल्ट में केवल स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है।
पौड़ी शहर की बात करें तो 12वीं बोर्ड परीक्षा में यहाँ बीआर मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। इस स्कूल के साइंस वर्ग के छात्र आयुष लिंगवाल ने 98 फीसदी अंक हासिल कर शहर टॉप किया है। आयुष लिंगवाल ने कैमेस्टी में 100 में से 100 अंक हासिल किये हैं। आयुष के पिता जीएस लिंगवाल के पिता सरकारी शिक्षक हैं। जबकि माता अर्चना लिंगवाल गृहणी हैं। आयुष ने 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हुए 98 फीसदी अंक पाए हैं। आयुष भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं।
वहीँ सानिध्य ने 96.2 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा व दिव्यांशु सागर ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। सानिध्य उनियाल ने कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए। बीआर मॉडर्न स्कूल के कुल 109 छात्र-छात्राओं में से 18 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। जबकि 35 ने 80 से 90 फीसदी के बीच अंक, 30 छात्रों ने 70 से 80 फीसदी के बीच और 26 ने 55 से 70 फीसदी के बीच अंक हासिल किए।
इसके अलावा एसजीआरआर स्कूल में प्राची नौटियाल व नीतिका थपलियाल ने 85.4%, शान पांथरी ने 80.8% अंक हासिल किए हैं। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के 44 छात्राओं में से 43 ने परीक्षा पास की। इस स्कूल की अंजली थपलियाल ने 91.6 फीसदी अंक हासिल कर पहला, निधि नौटियाल ने 87.8 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा व माधुरी ने 87.2 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान पाया।
हिल्स इंटरनेशनल स्कूल में 13 छात्रों में से सभी ने परीक्षा पास की। इस स्कूल में आशीष नेगी ने 88 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान पाया। वहीं, स्नेहा कैंतुरा ने 81.2 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा व रितिका ने 78.4 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया।
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर के छात्र अभिषेक पाण्डेय ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया शहर टॉप