Pauri's Kishan selected for national level Inspire Award competition

Inspire Award 2022-23: इंस्पायर अवार्ड मानक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत इंटर कॉलेज ढामकेश्वर कटूलस्यूं के बाल वैज्ञानिक किशन का चयन राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। किशन ने गेंहू तथा घास काटने की संयुक्त रूप से मशीन बनाई है।

किशन ने देहरादून में डॉल्फिन इंस्टीट्यूट मांडूवाला सुद्धोवाला में 26-27 अप्रैल को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 13 जिलों के कुल 112 प्रतिभागियों ने प्रतिबह्ग किया। जिनमें से देहरादून से अंकुश, अल्मोड़ा से प्रियांशु पंत, चंपावत से जतिन जोशी, नैनीताल से नीरू थापा, पौड़ी गढ़वाल से किशन, अमन सेमल्टी, शिवम रावत, उत्तरकाशी से उज्ज्वल पेनुली, प्रशांत, तरुण कोठारी तथा अर्शदीप कौर सहित कुल 11 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया, जो नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार तड़ियाल ने कहा कि छात्र किशन की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। कहा राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर किशन का विद्यालय में सम्मान भी किया गया। वहीँ किशन के मार्गदर्शक शिक्षक आशीष रावत ने बताया कि किशन ने गेंहू तथा घास काटने की संयुक्त रूप से मशीन बनाई है। जिससे किसानों का समय तथा धन की बचत की जा सके।

इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है।