Pawandeep Rajan Indian Idol 12 winner: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को आज अपना विनर मिल चुका है। इस सीजन का ख़िताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपने नाम कर लिया है।
पवनदीप राजन ने शुरुआत से ही अपनी जादुई आवाज से पूरे देश के संगीत प्रेमियों को अपना दीवाना बना रखा था। पवनदीप राजन जितना अच्छा गाते हैं। इतना ही अच्छा वे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं।
पवनदीप 2015 में टीवी शो द वाइस जीत चुके हैं। वह इस शो में अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे। पवनदीप शुरुआत से ही इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे
रविवार रविवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ ग्रैंड फिनाले देर रात 12 बजे तक चला। ‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले में इस बार पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश सहित कुल 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे। और आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 12 की चमचमाती ट्रॉफी उत्तराखंड के पवनदीप राजन के हाथ लगी। वहीं, दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल रही हैं। पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार इनाम के तौर पर मिली है। पवनदीप राजन के पहले और अरुणिता कांजीलाल के दूसरे नंबर के अलावा सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और शनमुखप्रिया क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर रहे।
ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर तालिबानी कट्टरपंथियों का कब्जा, राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ भागे
सीएम धामी ने ट्वीट कर पवनदीप राजन को दी बधाई
उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन द्वारा इंडियन आइडियल का खिताब जीतने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लिखा कि उत्तराखण्ड के सपूत Pawandeep Rajan ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। अग्रिम भविष्य हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं।
यह भी पढ़ें:
जानिये कौन हैं इंडियन आइडल-12 के विजेता पवनदीप राजन, संगीत से क्या है इनका नाता