Pension Prakash Yatra

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित पेंशन प्रकाश यात्रा के श्रीनगर आगमन पर शाखा इकाई  श्रीनगर व कीर्तिनगर द्वारा संयुक्त रूप जोरदार स्वागत किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष के नेतृत्व में देहरादून शहीद स्थल से 29 मई को प्रारम्भ हुई 10 दिनों तक चलने वाली पेंशन प्रकाश यात्रा के शनिवार दोपहर 2 बजे श्रीकोट गंगानाली में पहुंचने पर शाखा अध्यक्ष श्रीनगर राकेश रावत  के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रकाश यात्रा के सदस्यों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

श्रीकोट में आयोजित सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने कहा कि पेंशन हर कर्मचारी का अधिकार है। पूरे देश में पेंशन का एक ही विधान होना चाहिए। एक ओर सरकार जन कल्याण योजनाओं में गरीबों को विभिन्न पेंशन देकर उनके वृद्धावस्था को सुरक्षित कर रही है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों की पेंशन बन्द कर उनका बुढ़ापा असुरक्षित किया जा रहा है। यह सामाजिक न्याय के खिलाफ है। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वे अपने साथियों के साथ पूरे उत्तराखण्ड में जनजागरण करने निकले हैं। क्योंकि यह केवल कर्मचारियों के हित का मामला नही है अपितु पूरे प्रदेश की आर्थिकी से भी जुड़ा मामला है। इसलिए जनता को भी इसे समझना होगा। इसीलिये उन्होंने इस यात्रा का नाम पेंशन प्रकाश यात्रा रखा है। जो पूरे प्रदेश वासियों को जागरूक कर उन्हें प्रकाश दिखायेगा।

मोर्चा के गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि नई पेंशन कर्मचारियों के साथ छलावा है। इसके अन्तर्गत सेवा निवृत होने पर कर्मचारी को बहुत ही कम पेंशन प्राप्त हो रही है। कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष योगेश घिल्डियाल ने कहा कि पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आन्दोलन चल रहा है। तीन प्रदेशों में मोर्चे को सफलता मिल चुकी है और वहां पर पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड में भी सरकार कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन को अवश्य लागू करेगी।

मण्डलीय उपाध्यक्ष दाताराम भट्ट ने कहा कि अब कर्मचारियों ने ठान लिया है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करती है तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। बैठक को पंकज ध्यानी, सुबोध नेगी,  बृजेश पंवार, अजय नेगी, राजेश कुकरेती, कमलेश मिश्रा, रणबीर सिंधवाल, नरेश भट्ट, शंकर भट्ट, प्रमेन्द्र लिंगवाल, राकेश रावत, राजीव उनियाल, मनोज भण्डारी, महेश गिरि आदि ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व मोर्चे के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपचुनाव में रिकार्ड जीत पर उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे कर्मचारी हित में शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे। इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा इस आन्दोलन को मुकाम तक पहुंचाने तक संघर्ष करते रहने की शपथ भी ली गई।

मोर्चे के शाखा अध्यक्ष श्रीनगर राकेश रावत व उपाध्यक्ष टिहरी राजीव उनियाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं  मुख्य संयोजक महेश गिरि ने आभार प्रकट किया। संचालन शाखा संयोजक जसपाल सिंह गुसाईं व शाखा महामंत्री मनोज भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर नागेश नौडियाल, राजेंद्र रावत, अनुसूया जुगराण, स्मृति,तेजवीरी चौधरी,मुक्ता रानी, विमल राणा, राजीव उनियाल, सतीश बलुनी , प्रमेन्द्र लिंगवाल , अरूण बडोनी, सतीश बलुनी, दाताराम भट्ट, गौरी नैथानी,सौरभ नौटियाल, अमित रावत, अनिल सैनी,परमेश, आदित्य,विनय रावत,सहित बड़ी संख्या में मार्चे के सदस्य मौजूद रहे।