LUCC Chitfund Company: उत्तराखंड की LUCC कॉपरेटिव सोसायटी (चिटफंड कंपनी) में फर्जीवाड़ा मामले में मुकदमा दर्ज होने बाद से हजारों निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कोटद्वार में सोसायटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और ऋषिकेश स्थित कार्यालय से गिरफ्तारियां होने के बाद निवेशकों को अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है। गौरतलब है कि एलयूसीसी सोसाइटी के लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में पौड़ी पुलिस ने इस सोसाइटी से जुडे पांच लोगों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का खुलासा किया था। पुलिस ने सोसाइटी की ओर से करीब 92 करोड़ की धोखाधडी बताई थी।
श्रीनगर के कमलेश्वर स्थित शाखा में लगी रही लोगों की भीड़
दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को कमलेश्वर स्थित द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट के्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-आॅरेटिव सोसाइटी (LUCC) का कार्यालय सुबह खुलते ही कम्पनी में काम करने वाले एजेंटों व लोगों की भीड अपने पैसे मांगने व कम्पनी की स्थिति जानने बडी संख्या में कार्यालय आ पहुचे। और कम्पनी के कर्मचारियों से अपने पैसे वापसे देने की मांग करने लगे। श्रीनगर शाखा में कम्पनी के तीन कर्मचारी कार्य करते है। पहले उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश करी। फिर उन्होने शाखा प्रबन्धक ममता भंडारी से लोगों की बात करवाई। भंडारी ने कहा कि लोगों के पैसे कम्पनी वापस करेगी किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दस बारह दिनों बाद कम्पनी लोगों के पैसे वापस देने पर निर्णय लेगी। वहीं लोगों का कहना कि जब कम्पनी का मालिक ही धोखधडी कर फरार हो गया तो उनके पैसे कैसे वापस मिलेगे। बताया जा रहा है कि श्रीनगर शाखा में तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कम्पनी की विभिन्न बचत योजनाओं में करोडों रूपया लगा हुआ है। ऐसे में अगर कम्पनी धोखाधडी कर भागती है तो कई लोगों पर मोटी चपत लग सकती है।
पौड़ी में भी LUCC दफ्तर में लगी निवेशकों की भीड़
सोमवार को पौड़ी में भी सोसाइटी के दफ्तर में लोगों की खासी भीड़ देखी गई। कुछ खाताधारकों का कहना है कि उन्होंने आरडी और एफडी की हुई है और अपना पैसा निकालने के लिए यहां आए है। कुछ खातेधारकों का यह भी कहना था कि कम से कम उन्हें अपना मूल धन ही मिल जाए। पौड़ी पुलिस ने इस सोसाइटी की दुगड्डा शाखा को लेकर मिली शिकायत के बाद विस्तृत जांच की थी और इसके बाद एलयूसीसी से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
Loni Urban Multi-State Credit & Thrift Co-operative Society