community basket campaign in police station Satpuli

 सतपुली : पौड़ी जिला में एसएसपी पी. रेणुका देवी की कम्युनिटी बास्केट मुहिम का असर दिखने लगा है। जिसके तहत कोरोना काल में असहाय बुजुर्गों ओर गरीब लोगों की मदद के लिये कोई भी व्यक्ति थाने पर आकर कम्युनिटी बास्केट में आवश्यक जरूरत के सामान को दे सकता है।

आज मंगलवार को सतपुली के स्थानीय व्यापारियो द्वारा कम्युनिटी बास्केट मुहिम का हिस्सा बनते हुए कुल सत्रह राशन किट दी गयी है, जिसमे राजीव वर्मा ने दस किट, राहुल मिश्रा स्वीट शॉप ने पांच किट व विशाल बंसल ने दो किट दिये।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा सभी व्यापारियों द्वारा मुहिम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया गया कि इस मुहिम में थाने पर एक रजिस्टर तैयार किया गया है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दी जा रही सामग्री का विवरण अंकित किया जा रहा है। और अब कमन्युटी बास्केट मुहिम के तहत प्राप्त सामग्री को थाने के द्वारा थाना क्षेत्र में रह रहे गरीब असहाय औऱ बुज़ुर्ग लोगो को भी वितरित किया जाएगा।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’