corona test at uttarakhand border

Unlock-4 new guidelines : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शासन/प्रशासन ने बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों के लिए एक बार फिर नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश की ओर से शुक्रवार को जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोग बिना कोरोना टेस्ट के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बॉर्डर चेक पोस्‍ट पर कोविड टेस्‍ट कराने का विकल्‍प दिया गया है। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों से आने वाले ऐेसे लोग जो अपने साथ कोरोना रिपोर्ट नहीं ला पाए हैं या फिर टेस्ट नहीं करवा पाए हैं उन्हें राज्य की सीमा पर स्थित चौकियों में कोविड टेस्ट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्‍हें बॉर्डर पर खुद भुगतान करके कोविड टेस्ट कराना होगा। अगर टेस्ट निगेटिव पाया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर वे राज्य में प्रवेश कर सकेंगे। अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो यह संबंधित जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर एमओएचएफडब्ल्यू और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराए।

अभी तक कोरोना के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील (हाई लोड) शहरों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन का संस्थागत और 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने के नियम है। वहीँ ऐसे शहरों से जो हाई लोड कोविड-19 प्रभावित नहीं हैं, आने वाले व्यक्तियों को केवल 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन रहना होगा। इसके अलावा ऐसे लोग जिन्होंने आने से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। चाहे वे किसी भी शहर से हों उन्हें क्वारंटाइन से छूट मिलेगी। ऐसे लोगों को अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपलोड करनी होगी। परन्तु अब हाई लोड कोविड-19 प्रभावित शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए कोरोना जाँच अनिवार्य कर दी गयी है। जिसकी व्यवस्था बॉर्डर चेक पोस्ट पर की गई है, परन्तु जाँच का खर्च स्वयं उठाना होगा। जाँच में कितना खर्चा आएगा इसकी पूरी जानकारी आज शाम तक पता लग पायेगी परन्तु अनुमान के मुताबिक इस रैपिड टेस्ट में तक़रीबन 2,000 से 2,500 के बीच का खर्च आ सकता है।

इसके अलावा प्रदेश में आने से पहले अभी भी प्रत्येक व्यक्ति को स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा।