corona-case-village-sealed

लैंसडौन : बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में गाँव लौटे प्रवासियों के चलते अब गांवों में भी कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन क्षेत्र के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के दो गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों गांवों को सील कर दिया है। साथ ही 9 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक द्वारीखाल ब्लॉक के कठूड़बड़ा गाँव में बीते 14 जून को दिल्ली से एक महिला व उनकी पुत्री आए थे, दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था। साथ ही उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। अब उनकी रिपोर्ट आने पर दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले चार लोगों को लक्ष्मणझूला के परमार्थ निकेतन में आइसोलेट किया गया है।

इसके अलावा कोठार गांव में भी एक किशोर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की जानकारी मिली है।  वह भी 15 जून को दिल्ली से गांव पहुंचा था। जिसके बाद युवक के संपर्क में आए 5 लोगों को भी परमार्थ निकेतन में आइसोलेट किया गया है। सूचना के मुताबिक कठूड़बड़ा और कोठार दोनों गांवों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।