Persistence is needed to win, fear is enough to lose: JD Kanchan Devradi

पौड़ी : पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से जूझ रही है। ऐसे समय में कोविड-19 के प्रति जागरूक करने एवं महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा की महत्ता को देखते हुए डायट पौड़ी  द्वारा गत 7 जून से विकासखंड वार लगातार ऑनलाइन वेबीनर के माध्यम से कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में कल सातवें दिन मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक एससीईआरटी श्रीमती कंचन देवराड़ी ने यमकेश्वर एवं द्वारीखाल विकासखंड की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज़िद चाहिए जीतने के लिए, हारने के लिए डर ही काफी है। अगर मनुष्य दृढ़ निश्चय कर ले और हिम्मत से कार्य करें तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, ईश्वर भी उसकी मदद करते हैं। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि मैंने भी आप ही की तरह ग्रामीण परिवेश में शिक्षा ग्रहण की है। यहां तक की कक्षा 9 में विज्ञान शिक्षिका ना होने के कारण में विज्ञान वर्ग से हाई स्कूल नहीं कर पाई। इंटरमीडिएट में प्रवक्ता ना होने के बावजूद भी मैंने अंग्रेजी से स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद शिक्षक, प्रधानाचार्य बीईओ और अब संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत हूं।

अगर मैं हिम्मत हार देती तो आज यहां नहीं पहुंच पाती। इसलिए बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। और लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए क्योंकि यदि मुसाफिर को अपना गंतव्य ही पता नहीं है तो वह इधर उधर ही भटकता रहेगा। साथ ही उन्होंने मोबाइल का भी सदुपयोग करने की सलाह दी। एवं कहा कि आपको जो भी कार्य करने का अवसर मिलता है उसे छोड़ना नहीं चाहिए और अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयत्न करना चाहिए। डायट पौड़ी की धरती को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यहीं उनको पीईएस में चयनित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी दी तथा छात्राओं को जागरूक करने के लिए मुख्य अतिथि, डायट परिवार एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध नेगी का आभार व्यक्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध नेगी  ने छात्राओं को कोविड-19 से बचाव की जानकारियां दी।

द्वितीय सत्र में डायट प्रवक्ता शिवानी रावत, संगीता डोभाल, डॉक्टर दीपशिखा, नीलिमा शर्मा आदि ने किशोरावस्था से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया। डायट प्रवक्ता डॉक्टर जगमोहन पुंडीर, डॉ प्रमोद नौडियाल एवं जगमोहन कठैत भी छात्राओं को लगातार सात दिनों से स्वच्छता एवं सुरक्षा संबंधी जानकारियां देते रहे हैं। प्राचार्य डॉ. महावीर कलेठा एवं समन्वयक डॉ. उनियाल ने मुख्य अतिथि एवं लगातार सात दिनों से कोविड की जानकारी दे रहे डॉक्टर डॉ. अनिरुद्ध नेगी का आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में अमल में लाने का शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा।