Pithoragarh disaster

उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बंगापानी तहसील के टांगा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से आई आपदा के कई घंटे बीत जाने के बाद मंगलवार को रेस्क्यू टीम को 4 लोगों के शव मिले हैं। जिसके बाद इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है। वही अब भी 7 लोग लापता हैं।Pithoragarh disaster

बतादें कि पिथोरागढ़ के बंगापानी तहसील के टांगा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान भूस्खलन की चपेट में से तीन मकान ध्वस्त हो गए थे। और इनमे रहने वाले 11 लोग मलबे में दब गए थे। आपदा की घटना के बाद एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर लगातार सर्च अभियान चला रही है। सोमवार देर शाम को दो शव मलबे में नजर आए थे। इसके बाद काम रोक दिया गया था। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान मलबे में पिता-पुत्र और बहू समेत चार लोगों के शव बरामद हुए। Pithoragarh disaster

रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ के जवानों को ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया। बाद में शवों का पोस्टमार्टम किया गया। शवों को तलाशने के दौरान टांगा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी। इस भयावह आपदा को देखकर ग्रामीण बुरी तरह से सहमे हुए हैं।