कल्जीखाल: रविवार को कल्जीखाल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घण्डियाल के अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन प्रकार के फलदार बृक्ष लगाए गए। इसके साथ ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण अभियान 2018 के तहत अस्पताल परिसर में सीएमओ डॉ. बीएस जंगपानी ने स्वयं झाड़ियां साफ कर उनकी जगह कई प्रकार के फलदार पेड़ों की पौध लगाई। उन्होंने कहा की जैसे हम बीमार मरीज को स्वस्थ करने का प्रयास करते हैं उसी प्रकार अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा इन पौधों को सुरक्षित रख हर हाल में सभी पेड़ों को बचाने का प्रयास किया जाएगा।
डिप्टी सीएमओ डॉ. हरीश चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने कहा की अस्पताल परिसर में पेड़ों को मरीज की तरह देखभाल कर उन्हें हर हाल में जानवरों एवं आग-धूप से सुरक्षित रखना होगा। अस्पताल में विभिन प्रकार के पचास फलदार पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी सीएससी घण्डियाल डॉ. आशीष गुसांई, डॉ. अमजद, डॉ. शौरभ बौंठियाल, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. बीएस शर्मा, नर्मता गुसांई, प्रोजेक्ट मैनेजर एनआरएचएम, शरद रौतेला, प्रदीप कुमार, जगमोहन डांगी, जसबीर रावत, दीपा देवी आदि उपस्थित थे।