Plantation in Pokhara block on the 19th death anniversary of Tarun youth Plantation done in Pokhara block on the 19th death anniversary of Tarun youth

सतपुली : विकासखंड पोखड़ा के अंर्तगत ब्लॉक परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष स्व० कृष्णमोहन सहित सात अन्य तरुण युवाओं की 19वीं पुण्यतिथि पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व राज्य आंदोलनकारी पुष्कर जोशी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूण्य आत्माओं को श्रंद्धांजलि देने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीती देवी, विशिष्ठ अतिथि राजपाल सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधयों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विकासखंड पोखड़ा के परिसर में वृक्ष लगाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा नेता गोरा सिंह रावत ने की।