राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय पौखाल में वृक्षारोपण, ऑनलाइन, पेंटिंग, पोस्टर एवं लोक गीत प्रतियोगिता आयोजन किया गया। स्वर्ण जयंती समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एएन सिंह द्वारा जन प्रतिनिधियों को भी महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया तथा महाविद्यालय में वृक्षों रोपण किया गया। उसके बाद एक बैठक आहूत की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी को NSS के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उन्होंने कहा कि सभी को समाज मे सेवा भाव के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिये। इस कोरोना समय मे सभी स्वस्थ रहे, सेफ रहे ओर में नही आप की भावना से काम करते रहे। महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा कॉलेज की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया। जिसका सभी ने समस्या निराकरण हेतु आस्वासन दिया। इस अवसर पर जयवीर सिंह रावत, पदम सिंह कुमाई, हिकमत सिंह रावत, शीशपाल गुसाईं, दिनेश कोठियाल ने भी अपने विचार रखे। तथा प्राचार्य का महाविद्यालय में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, पोस्टर प्रतियोगिता में हिमानी कुमाई ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय, मोहित सिंह ने तृतीय तथा लोक गीत में अंजली पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार तथा डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ अंधरूति शाह, डॉ दिनेश सिंह नेगी, डॉ दिलीप सिंह उपस्थित रहे।