श्रीनगर गढ़वाल : प्राथमिक शिक्षक संगठन विकासखंड खिर्सू के पदाधिकारियों द्वारा आज उत्तराखंड के अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 76वीं पुण्यतिथि पर फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। संगठन के संरक्षक धीरेंद्र घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, मनोज घिल्डियाल, कुलदीप पंत तथा विपिन गौतम ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत में ग्रामसभा प्रधान जलेथा गणेश भंडारी की अध्यक्षता में विभिन्न जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फलदार व हर्बल पौधों का वृक्षारोपण किया। इस मौके पर अभिभावक गब्बर सिंह भंडारी, प्रसन्ना देवी, आशा देवी, मनोज कुमार, साहूकार सिंह, जगत सिंह भंडारी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा देवी आदि लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से मनोज घिल्डियाल को पर्यावरण संरक्षण हेतु पृरस्कृत भी किया गया। समस्त ग्रामसभा ने संगठन के इस पुण्य कार्य की सराहना की। साथ ही संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी की अगुवाई में जनहित के कार्यों की भी सराहना की गई। संरक्षक धीरेंद्र घिल्डियाल द्वारा सभी लोगों से आग्रह किया कि पर्यावरण मित्र योजना के अंतर्गत किए जा रहे जनहित कार्यों को संरक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही आज श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रजातियों की पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग लगे हुए पेड़ों की सुरक्षा करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति तथा ग्रामसभा जलेथा के अभिभावक व ग्रामसभा प्रधान उपस्थित थे। इस अवसर पर संगठन द्वारा पौराणिक शिव मंदिर बुघाणी में अभिभावक गबर सिंह भंडारी की उपस्थिति में एक बेलपत्र का पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा जलेथा के प्रधान गणेश भंडारी, विपिन गौतम, मनोज घिल्डियाल, कुलदीप पंत, साहुकार सिंह, जगत सिंह भंडारी, तथा SMC की अध्यक्षा श्रीमती आशा देवी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बेल, आंवला, बेलपत्री, जामुन, माल्टा, आम, अमरूद आदि फलदार वृक्षों के पेड़ लगाए गए।