पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कोट के ग्राम सल्डा में नटवरलाल एवं श्रीमती गुड्डी देवी की पुत्री की शादी में वर वधू राहुल एवं चांदनी ने घर के आंगन में माल्टे का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया.

पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां श्रीमती गुड्डी देवी ने ली. कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन की जिला संयोजिका आशा जखमोला ने किया, उन्होंने कहा कि संस्कारों में रोपित पौधे आम जनमानस के लिए प्रेरणादायक होते हैं, इससे हमारे समाज में आज संस्कारों को यादगार बनाने के लिए प्रकृति के साथ एक अद्भभुत सम्बन्ध पौधारोपण एक रीति रिवाज एवं परम्परा के साथ संस्कृति बन चुकी है। इस अवसर पर राजेश, अक्षय, दीपक, सूरज, लता और सुमित्रा एवं गांव की समलौण सेना के साथ साथ बाराती एवं घराती आदि उपस्थित थे।