Pledge of national unity and integrity on 74th Independence Day

देहरादून : स्वामी सत्यमित्रनन्द गिरी राजकीय इंटर कालेज हरिपुर कला में 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक दूरी के साथ ध्वज प्रतिषठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर शनिवार प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य डॉ. अजय शेखर बहुगुणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. बहुगुणा द्वारा उपस्थित स्टाफ,  इण्डियन रिजर्व बटालियन-2 व 40 पीएसी प्लाटून, हरिद्वार को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई।

प्रधानाचार्य डॉ.अजय शेखर बहुगुणा ने शुभकामना संदेश में कहा कि आज का दिन हमें बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिनके त्याग और बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप से सांस ले रहे हैं। मंगल पांडे, राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां,  चन्द्र शेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, सरदार पटेल और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जैसे महान नेताओं के प्रयासों की वजह से देश सैकड़ों वर्षों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने में सफल हुआ। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि जिस प्रकार सत्याग्रह व अहिंसा के मार्ग पर चल कर महात्मा गाँधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था, ऐसा दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में कही भी देखने को नहीं मिलता है। ऐसे महामान को श्रद्धा सुमन अर्पित।

इस अवसर पर इण्डियन रिजर्व बटालियन, हरिद्वार के हेड कांस्टेबल सुनील गैरोला, विजेंद्र सिंह, नितेश गुसाईं, नितिन कुमार एवं कांस्टेबल राजीव सिंह ने राष्ट्रध्वज को सशस्त्र सलामी दी। आईआरबी के प्लाटून कमांडर सत्य प्रकाश व पीएसी के प्लाटून कमाण्डर उमेश नेगी के नेतृत्व में आरक्षियों द्वारा उत्क्रिष्ठ प्रदर्शन किया गया।

स्वामी सत्यमित्रनन्द गिरी राजकीय इंटर कालेज हरिपुर कला के रीता गुरानी, बृजेश कुमार पोखरियाल, संजय कुमार, राजेन्द्र सिंह नेगी, नवीन कुमार मौर्य, देवपाल सिंह सोलंकी, राम सिंह शाह, विकास गौङ और राम सिंह ने ध्वज प्रतिषठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वतंत्रता के  सेनानियों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर देवेश वैलडिंग वर्क, हरिपुरकला द्वारा विद्यालय को सेनिटेशन की मशीन भेंट की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राजपाल सिंह धमानदा द्वारा किया गया।