आखिरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत का विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को पछाड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की है। सीएम धामी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत हासिल करने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को चंपावत से जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि धामी उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।

चंपावत विधानसभा चुनाव की आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। सीएम पुष्कर ने वोटों की गिनती के पहले ही राउंड में बढ़त बना ली थी 13 चरणों में हुई मतगणना के बाद धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को भारी मतों से हरा दिया। बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55 हजार 25 वोटों से जीत दर्ज की। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को 3233, बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर धामी को 58258, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 40, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा के हिस्से में 372 मत आए।