38th National Games in Uttarakhand

38th National Games Uttarakhand: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय खेलों की ग्रीन गेम्स की थीम पर प्रधानमंत्री प्रभावित नजर आए।

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत की अविश्वसनीय खेल प्रतिभा का उत्सव है और देश भर के एथलीट्स की भावना को दर्शाता है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के पिछले दो सत्र 2022 (गुजरात) और 2023 (गोवा) का भी उद्घाटन किया था।

देशभर के 9545 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स रहेगी। उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है। यह प्रक्रिया अभी जारी है। गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग ले रहे हैं। टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा 17 से 18 हजार तक जाएगा। उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग ने नेशनल गेम्स के लिए शानदार तैयारी करने का दावा किया है। राष्ट्रीय खेलों की 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं। उद्घाटन समारोह के बाद 29 जनवरी से खेल प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से रात तक चलेंगी।

38 वें राष्ट्रीय खेल-एक नजर

आयोजन अवधि

28 जनवरी 2025 से लेकर 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगी खेल गतिविधियां

खेल स्पर्धाएं

कुल 35 खेल स्पर्धाएं होनी हैं। इसमें से 33 मेडल टेली गेम, दो डेमो गेम।

नए खेल

योग व मलखंब को इस बार मेडल टेली गेम बतौर शामिल किया गया है।

प्रतिभागिता

पूरे देश से लगभग दस हजार खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे।

पहाड़ से मैदान तक

आठ जिलों में गतिविधियां, दून-हरिद्वार से खटीमा-टिहरी तक आयोजन

हरित पहल

ग्रीन गेम थीम है। पदकों से लेकर तमाम कार्यक्रमों में हरित पहल की छाप।

प्रतीक-पहचान

राज्य पक्षी मोनाल मौली के रूप में शुभंकर। मशाल का तेजस्विनी नाम।

ध्येय वाक्य

खेलों की टैगलाइन संकल्प से शिखर तक है, जिसका जिक्र एंथेम में भी है।

नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स

नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह की अपनी स्पीच में उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि 10 हजार से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग करेंगे। सीएम ने कहा कि नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स रहेगी। आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा। प्लास्टिक का इस्तेमाल न्यूनतम होगा। सीएम ने राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को उच्च सुविधाएं देने के साथ पर्यावरण का संदेश देने में सफल रहने का वादा किया।